जहानाबाद. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को जहानाबाद सदर अस्पताल के जीएनएम भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया. इस फूड बास्केट के माध्यम से टीबी मरीजों को खाद्य सामग्री और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया ताकि गरीब और असहाय टीबी मरीज पौष्टिक आहार लेकर निर्धारित अवधि में जल्द से जल्द टीबी रोग से मुक्ति पा सके. वैसे तो टीबी मरीजों को सरकार की ओर से मुफ्त दवाएं दी जाती हैं. इसके अलावा उन्हें पौष्टिक आहार के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं, जब तक उन्हें दवा चलती है, बावजूद इसके गरीब मरीज उचित खाद्य सामग्री और पौष्टिक आहार के अभाव में टीबी रोग से मुक्त नहीं हो पाते हैं. सदर अस्पताल के जीएनएम भवन में डीडीसी डॉ प्रीति कुमारी और सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया जिसमें जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विनोद कुनार सिंह, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ बीके झा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत के ज़ीएनएम शिक्षण संस्थान के परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के कुल 61 इलाजरत टीबी मरीजों को निश्चय मित्रों अल्ट्रासाउंड एसोसिएशन, लैबोरेट्री टेक्नीशियन एसोसिएशन और जिला प्रशासन के सहयोग से फूड बास्केट का वितरण किया गया. इस अवसर पर अल्ट्रासाउंड एसोसिएशन की ओर से उदय सिंह और लेबोरेटरी टेक्नीशियन एसोसिएशन की ओर से नवल शंकर सिंह मौजूद थे. इस मौके पर डीडीसी डॉ प्रीति कुमारी ने कहा कि क्षय रोग (टीबी) के खिलाफ देश की लड़ाई में तेज़ी लाने और टीबी रोग को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया है. इसका उद्देश्य टीबी रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिये अतिरिक्त रोगी सहायता प्रदान करना है, ताकि टीवी के रोगी पौष्टिक आहार लेकर शरीर में इम्यूनिटी पैदा करें और जल्द से जल्द टीबी रोग से मुक्त हो सके. उन्होंने आम लोगों से इस कार्य में सहयोग करने और अधिक से अधिक टीबी रोगियों को फूड बास्केट उपलब्ध कराने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें