अरवल.
डीएम कुमार गौरव द्वारा सोन नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर सोन तटीय क्षेत्र सहार पुल, जनकपुर धाम, अहियापुर घाट, दून छपरा घाट आदि का निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा लोगों को सतर्क रहने हेतु सूचना प्रसारण करें कि कोई भी व्यक्ति नदी में ना जायें. जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से बढ़ते जल स्तर पर सतर्क रहने के लिए कहा गया. उनके द्वारा आपदा प्रबंधन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को नाव की समुचित व्यवस्था करने तथा खतरनाक इलाकों में साईनेज की समुचित व्यवस्था करने के लिए निदेशित किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि बाढ़ निस्सरण खगौल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जलस्तर की निगरानी सतत रूप से करें एवं बाढ़ निरोधात्मक कार्य शीघ्र अति शीघ्र कराना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में डीएम द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करने के लिए निर्देश दिया गया. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है