जहानाबाद नगर/किंजर. माय भारत युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के तत्वावधान में लेट्स यंग ग्रो यूथ क्लब के माध्यम से भारत स्काउट-गाइड परिषद में भारत माता के महान सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मृत्युंजय कुमार उर्फ भोला जी, भारत स्काउट के जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार, समाजसेवी विक्रम कुमार एवं काको प्रखंड के एनवाइवी के शुभम कुमार उपस्थित रहे. लोगों को संबोधित करते हुए विक्रम कुमार ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत के लिए जो बलिदान दिया, वह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है, हमें उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. इस अवसर पर हरिशंकर कुमार तथा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं से राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया. युवा क्लब के सदस्यों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर आधारित गीत एवं वक्तव्य भी प्रस्तुत किये गये, जिसने कार्यक्रम को भाव-विभोर कर दिया. अंत में मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार उर्फ भोला जी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, स्काउट गाइड के सदस्य थे. वहीं किंजर में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पर करपी मंडल के ग्राम झुनाठी में भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में पुष्प अर्पित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें