अरवल. निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में प्रदेश से आये हुए पदाधिकारी के साथ जिलाध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष तथा राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया. प्रदेश से आए हुए पदाधिकारी आदमी रिजवी प्रदेश महासचिव सह संयोजक कालेश्वर यादव, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, प्रदेश महासचिव सतीश चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग विशेष मतदाता पुनरीक्षण कर रही है. सरकार द्वारा नियुक्त बीएलओ एनीमेशन फॉर्म का रिसीविंग भी मतदाताओं को नहीं दिया जा रहा है. मतदाता का फॉर्म अपलोड किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है इसकी क्या गारंटी है. जब मतदाताओं के पास फार्म जमा करने का कोई रिसीविंग नहीं है तो वह कहीं अपील भी नहीं कर सकते हैं. बैठक में शामिल प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा, अभय कुमार सिंह, अर्जुन सिंह यादव, अभय यादव, प्रखंड अध्यक्ष महाराणा सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष उमेश पासवान, एससी एसटी जिला अध्यक्ष रामबाबू चौधरी, मीना यादव,उमेश यादव रामेश्वर चौधरी इत्यादि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का इशारे पर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची से गरीबों का नाम हटाने की साजिश कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध में है.
संबंधित खबर
और खबरें