जहानाबाद नगर. राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 26 से 28 मई तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
लाभार्थी कहां बनवा सकते हैं कार्ड
सिविल सर्जन ने आमजन से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें. उन्होंने जानकारी दी कि कार्ड निर्माण के लिए लोगों को कई स्थलों पर सुविधा उपलब्ध है. आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, स्थानीय निकायों के वार्ड कार्यालय, सरकारी अस्पतालों के आयुष्मान डिजिटल काउंटर, प्रखंड कार्यालयों के ऑपरेटर, पंचायत भवनों में पंचायती राज के कार्यपालक सहायक, महादलित टोलों में विकास मित्र, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर राशन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को सुगम बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है