Jehanabad : अस्पतालों में मानक के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें : डीएम

डीएम कुमार गौरव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. डीएम द्वारा सिविल सर्जन अरवल को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र सदर अस्तपाल, अरवल में विभिन्न प्रखंडों से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापन कार्यालय कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए.

By MINTU KUMAR | July 22, 2025 11:00 PM
an image

अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. डीएम द्वारा सिविल सर्जन अरवल को निदेशित किया गया कि यथाशीघ्र सदर अस्तपाल, अरवल में विभिन्न प्रखंडों से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापन कार्यालय कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए. दवा की उपलब्धता के संबंध में जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक मानक के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही आसन्न बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रचूर मात्रा में सर्पदंश की सूई, कुत्ता काटने की सूई तथा अन्य दवा की उपलब्धता अवश्य बनायी रखी जाय. भव्या कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी. एक माह के अंदरर भाईटल, आइपीडी, ऑनलाइन कन्सलटेशन, दवा वितरण, एवरेज वेटिंग टाइम तथा एवरेज जर्नी टाइम के इंडिकेटरों को आवश्यक रूप से सुधार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया. इस हेतु निम्न प्रदर्शन वाले चिकित्सकों से कारण पृच्छा तथा उनका मानदेय बंद करने हेतु निर्देशित किया गया. एएनसी पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसव को हर हाल में बढ़ाने हेतु निदेशित किया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सिविल सर्जन को निदेशित किया गया तथा सदर अस्पताल में प्रतिदिन सिजेरियन के साथ-साथ रात्रि में भी सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, अरवल को निदेशित किया गया. आईरन और कैल्शियम की गोली सभी पंजीकृत महिलाओं को उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया. निम्न प्रदर्शन करने वाली आशा एवं एएनएम को चिन्हित कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उसकी सूची उपलब्ध कराने को निदेशित किया गया. मरीजों को अधिक से अधिक एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रतिरक्षण तथा प्रसवपूर्व पंजीकरण को सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र भ्रमण करने तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को निदेशित किया गया. रोस्टर के अनुरूप के चिकित्सकों की उपस्थिति प्रतिदिन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल प्रबंधक प्रखण्ड अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया. बैठक में जिलान्तर्गत अस्पतालों की दैनीय स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि सभी प्रखण्डों के वरीय प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रत्येक शनीवार को अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक करते हुए कार्यों की समीक्षा करेंगे. जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, अरवल को रोस्टर के अनुरूप अस्पताल में नहीं रहने वाले चिकित्सकों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया. बैठक में सविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड स्वास्थ्य तथा लेखा प्रबंधक एवं सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version