जहानाबाद नगर
. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन व कोर्ट हॉल्ट के बीच होरिलगंज मुहल्ले के समीप ट्रेन से गिरकर एक पूर्व सैनिक की मौत हो गयी. मृतक पिंजोरा गांव निवासी उमेश चंद्र बताये जाते हैं. रेलवे ट्रैक पर शव होने की खबर मिलने के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. हालांकि उस समय तक शव की पहचान नहीं हुई थी. बाद में शव की पहचान परिजनों द्वारा किया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक शकुराबाद थाना क्षेत्र के झुनाठी पुलिस पिकेट की 112 नंबर की गाड़ी चलाते थे. शनिवार की अहले सुबह वे अपने बेटे को ट्रेन पकड़वाने के लिए घर से स्टेशन के लिए निकले थे. उनके बेटे का पॉलिटेक्निक की परीक्षा बेगूसराय में था. बेटा बेगूसराय जाने के लिए घर से निकला था जिसे छोड़ने वे स्टेशन गये थे. इसके बाद से ही वे घर नहीं पहुंचे थे जिससे परिजन चिंतित होकर उनकी खोजबीन भी करने लगे थे. खोजबीन के क्रम में ही परिजनों को पता चला कि रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव मिला है जिसके बाद वे पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचे जहां शव की पहचान हुई. बताया जाता है कि मृतक निजामउद्दीनपुर के समीप किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे. जबकि इरकी के समीप उनका खुद का मकान बन रहा था.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वे स्टेशन से इरकी जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुए होंगे. रास्ते में वे होरिलगंज के समीप ट्रेन से गिर गये जिससे उनकी मौत हो गयी. पूर्व सैनिक की मौत से परिजन काफी आहत दिखे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है