जहानाबाद नगर
. जिला प्रशासन के निर्देश एवं राज्य औषधि नियंत्रक के आदेश के आलोक में जिले में औषधि निरीक्षक द्वारा नियमित रूप से सतत औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जिले के मखदुमपुर बाजार स्थित में न्यू विनय मेडिकल एजेंसी में सघन जांच की गयी.
जांच के क्रम में चार प्रकार के नारकोटिक्स दवायो की 65 ऐमपुल्स, मल्टीविटामिन इंजेक्शन 35 ऐमपल्स के साथ अन्य दवाओं को क्रय बीजक नहीं दिखाये जाने के कारण जब्त किया गया. औषधि निरिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मल्टीविटामिन का जो एमपल्स जब्त किया गया है. वह मार्च 2022 में ही एक्सपायर हो गया था. उसे भी रैक पर रखा गया था.
एक्सपायर दवा को भी जब्त किया गया है. वहीं एक दवा जिसे फ्रीज में एक नियमित तापमान में संयम के लिए होती है, वह भी फ्रीज के बाहर रैक पर पायी गयी. नारकोटिन्स की दवाओं का क्रय-विक्रय का ब्योरा के संधारण सख़्ती से की जानी चाहिए थी, जिसका अभाव दिखा. एक दवा का नमूना जांच एवं विश्लेषण के लिए भी संग्रहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है