हुलासगंज
. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया. घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और ड्यूटी पर तैनात एएनएम पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. मृत नवजात के परिजन, स्थानीय गांव जगुआबिगहा निवासी संजय विंद ने बताया कि शुक्रवार को प्रसव के लिए उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका आरोप है कि रात में ड्यूटी पर मौजूद एएनएम ने दर्द नहीं होने का कहकर एक इंजेक्शन दे दिया और फिर पूरी रात सोती रही. शनिवार की सुबह जब ड्यूटी बदल गयी, तब जाकर प्रसव कराया गया, लेकिन तब तक बच्चे की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी. परिजनों ने तत्काल रेफर करने की मांग की, लेकिन आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने जान-बूझकर रेफर करने में घंटों की देरी की और एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया. अंततः परिजनों ने निजी वाहन से बच्चे को एकंगरसराय के अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत लापरवाह चिकित्साकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले पर चिकित्सा प्रभारी डॉ चंद्रशेखर प्रकाश ने कहा कि जान-बूझकर कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है, लेकिन परिजनों के आरोप गंभीर हैं. मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है