रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के सोहरैया पंचायत अंतर्गत मलहचक के बधार में अज्ञात अपराधियों ने अपने बोरिंग पर सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मलहचक गांव निवासी शिवनंदन बिंद (70 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बीती रात खाना खाकर अपने बोरिंग पर खेत पटवन करने के लिए चला गया था. इस बीच रात्रि में अपराधियों ने दो गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. सुबह में जब उसका छोटा भाई बोरिंग पर गया तो देखा कि भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उसने वहीं से रोते -बिलखते गांव पहुंचा और ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दिया. ग्रामीण व परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते ही आक्रोशित होकर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तथा घटनास्थल पर खोजी कुत्ता को बुलाने की मांग पर डटे रहे. इसकी सूचना थाने को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. इसके उपरांत वरीय पदाधिकारी को हत्या की सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी विनीत कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की तथा आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया तथा घटना में शामिल अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के आश्वासन के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा. वहीं एसपी ने थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिये. इधर घटना से आहत ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से अपराध बढ़ते जा रहा है. ऐसे में लोगों को रात में खेती-बाड़ी करने में भी काफी परेशानी होगी. मृतक के परिजनों ने बताया कि यह काफी मिलनसार थे और गांव में भी किसी से इनका कोई विवाद नहीं था, फिर भी इनकी हत्या कर दी गयी. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और कई नमूने जांच के लिए एकत्र किया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो -रो कर हाल बेहाल हो रहा था. संवाद प्रेषण तक घटनास्थल पर खोजी कुत्ता नहीं पहुंच सका था.
संबंधित खबर
और खबरें