जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के खरोज में जमीन दखल कब्जा करने को लेकर उत्पन्न विवाद में पिता -पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में टिपन साव ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि पिताजी के जीवनकाल में ही हम चारों भाइयों में जमीन का बंटवारा हो गया था. बंटवारे में सभी भाई शांतिपूर्ण दखल कब्जा कर अपने-अपने हिस्से पर काबिज थे. 18 जुलाई को मैं अपने जमीन को जोत रहा था. इसी क्रम में भुवनबिगहा के रहने वाले धर्मेंद्र यादव एवं उनके साथ पांच अज्ञात लोग आये और गाली-गलौज में मारपीट करने लगे. जब मैं मना किया तो बोला कि यह जमीन मेरा है. मैं तुम्हारे भाई से जमीन लिखवाया हूं तो मेरे द्वारा बोला गया कि आप मेरे भाई का जमीन लीजिए. मेरा हिस्सा का जमीन क्यों ले रहे हैं, इतने में धर्मेंद्र यादव मेरे साथ मारपीट करने लगा. हो-हल्ला होने पर मेरा बेटा मनीष कुमार आया तो उसके साथ भी गाली- गलौज एवं मारपीट किया गया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग दबंग हैं, जिन पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें