जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर 1 के समीप जमीन विवाद मे मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पूर्वी ऊंटा माले ऑफिस के समीप की रहने वाले आलिसा देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि बीते दिन मैं अपने घर से पति व पुत्री के साथ निर्माणाधीन मकान को देखने किनारी जा रही थी. इसी क्रम में जैसे ही नाका नंबर एक के पास हमलोग पहुंचे कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के हिरामनबिगहा के रहने वाले गणेश दास, नागेंद्र दास, चंदन दास समेत छह नामजद घात लगा कर बैठे थे व हमलोग को देखकर एकाएक घेर लिया एवं गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. साथ ही मारपीट भी किया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने हाथ में लिए डंडे से पति को मारपीट किया. बीच-बचाव करने गये, तो मुझे एवं मेरी बेटी के साथ भी मारपीट की. सूचक ने पुलिस को यह भी बताया है कि पति मजदूरी देने के लिए लगभग डेढ़ हजार रुपये, मोबाइल रखे हुए थे जिसे चंदन दास ने छीन लिया और मारपीट करने में शामिल रहे चंदन दास के दामाद मेरे गले से सोने की जिउतिया छीन लिया. सड़क पर मारपीट होते देख आसपास के लोग जुटे एवं नाका नंबर एक के पुलिस कर्मी पहुंच ग तो सभी लोग को नाका पर लेकर गए. शिकायतकर्ता ने बताया है कि विवाद का कारण यह है कि जो जमीन मैंने अपने नाम एवं पति के नाम खरीदी है, उसमें गणेश दास अपनी पुत्री को हिस्सेदारी लगाना चाहते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है