स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के सीखाये गये गुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को एक विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग की टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी.

By AMLESH PRASAD | May 28, 2025 10:57 PM
an image

हुलासगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को एक विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन विभाग की टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देना सुनिश्चित करना था. ड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने पर घबराने के बजाय किस प्रकार शांत रहते हुए सही कदम उठाए जाएं, जिससे जान-माल की हानि को टाला जा सके. कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर), पानी की बौछार पाइप और आपातकालीन निकासी मार्गों के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया. इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थान जैसी जगहों पर आग लगने की स्थिति अत्यंत संवेदनशील होती है, जहां रोगियों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षित होना अत्यावश्यक है. हमारी यह मॉक ड्रिल इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम है. स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण स्वास्थ्य केंद्र की तैयारियों को और मजबूत बनाते हैं. उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे इन जानकारियों को गंभीरता से लें और समय-समय पर आयोजित होने वाले इस तरह के प्रशिक्षणों में भाग लें. ड्रिल के अंत में कर्मचारियों ने स्वयं उपकरणों का उपयोग कर अभ्यास भी किया, जिससे उन्हें व्यवहारिक अनुभव प्राप्त हुआ. उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version