Jehanabad : पहले प्यार, फिर तकरार, रिश्ता नहीं रखने पर प्रेमिका को जान मारने की दी धमकी

कहा जाता है कि प्यार में हमेशा धोखा ही मिलता है. एक ऐसा ही मामला कल्पा थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने से इंकार करने पर जान मारने की धमकी दे रहा है.

By MINTU KUMAR | July 2, 2025 11:00 PM
feature

जहानाबाद. कहा जाता है कि प्यार में हमेशा धोखा ही मिलता है. एक ऐसा ही मामला कल्पा थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां प्रेमी ने प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी करने से इंकार करने पर जान मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर निजी फोटो डाल कर युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को सहरसा जिले के रहने वाले एक युवक से पहले मोहब्बत हुई और फिर रुसवाई होने पर तरह-तरह के हथकंडे अपना कर शादी में खलल डाल रहा है. प्रेमी के गलत हरकत से परेशान युवती ने स्थानीय थाने में प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि 1 जुलाई को सहरसा जिले के एकाधा गांव के रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर जबरन शादी करने की नीयत से जहानाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर चला गया था. इसके बाद मेरी मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनिल मुझे दबाव देकर कहने लगा कि मैं उसके विरोध कोर्ट में गवाही दूंगी तो वह मुझे जान से मार देगा. मैं दबाव में आकर 20 मई को कोर्ट में गवाही दी कि मैं अपने चाचा के घर गयी थी. डराने-धमकाने के कारण में गलत बयान दी. जबकि युवक प्रेम-प्रसंग में जबरन ले गया था. युवती का कहना है कि मैं युवक के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हूं तो युवक खफा होकर जहां-जहां शादी मेरी सेट हो रही है, वहां पर मेरा निजी फोटो भेज कर कुटुंब को भड़का रहा है जिससे शादी में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर मेरा फोटो डाल दे रहा है. और तो और मोबाइल के माध्यम से फोन कर जान मारने की धमकी देता है. प्रेमिका प्रेमी पर जबरन ले जाने के बाद सोने की बाली व गले से लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version