Jehanabad : जल संरक्षण के लिए हर पंचायत में बनेंगे पांच सोख्ता

जल संरक्षण आज राष्ट्रीय प्राथमिकता का विषय है. प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ सामूहिक स्तर, व्यक्तिगत स्तर एवं वैश्विक स्तर पर जल का संरक्षण समय की आवश्यकता है. सभी को जल की एक-एक बूंद को बचाना होगा. पानी को हम बना नहीं सकते, पर बचा जरूर सकते हैं. इसके लिए हमें अभी से गंभीर होना होगा.

By MINTU KUMAR | July 23, 2025 11:21 PM
an image

अरवल

. जल संरक्षण आज राष्ट्रीय प्राथमिकता का विषय है. प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ सामूहिक स्तर, व्यक्तिगत स्तर एवं वैश्विक स्तर पर जल का संरक्षण समय की आवश्यकता है. सभी को जल की एक-एक बूंद को बचाना होगा. पानी को हम बना नहीं सकते, पर बचा जरूर सकते हैं. इसके लिए हमें अभी से गंभीर होना होगा.

अपने-अपने घरों में सोख्ता बनाकर इस पानी को बचाएं. इससे भू जल स्तर बढ़ेगा. नल जल योजना के तहत लगे नलों से लगातार पानी बेकार बहता रहता है, जिसे रोकें. लगातार गिरते भू-जल स्तर के कारण पिछले पांच साल से मार्च के बाद जिला गंभीर जल संकट उत्पन्न हो जा रहा. हर वर्ष जिला के 50 से ऊपर गावों में पानी के लिए हाहाकार मच जा रह है. जल संकट से निजात पाने के लिए सरकार ने भू-जल स्तर को ऊपर उठाने को लेकर जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत सार्वजनिक चापाकल एवं कुआं के समीप सोख्ता का निर्माण करने का निर्णय लिया है. सोख्ता निर्माण को लेकर जिले के 320 लक्ष्य निर्धारित किया है. प्रत्येक पंचायत में पांच सोख्ता का निर्माण किया जायेगा. जिसमें जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से सोख्ता का निर्माण कराना है. अरवल प्रखंड में 60, कलेर प्रखंड में 75, करपी प्रखंड में 95 कुर्था प्रखंड में 55 और वंशी प्रखंड में 40 सोख्ता का निर्माण किया जायेगा.

नाली के पानी निकलने से मिलेगा निजात : सोख्ता बन जाने से नाली के पानी निकालने कि समस्या से निजात मिल जायेगा. इसके साथ ही आपसी झगड़ा भी नली के पानी को लेकर नहीं हो पायेगा. कम जगह रहने के कारण लोगो को घर बनाने में नाली बनाने कि चिंता ज्यादा रहती है. सोख्ता बन जाने पर इन सारी समस्या का समाधान हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version