जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन इलाके में संचालित एक किराना दुकान से खरीदे गए गेहूं के आटे से घर में बने रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ जाने का मामला प्रकाश में आया है. तबीयत बिगड़ने के बाद गेहूं के आटे में जहरीले पदार्थ के मिलावट होने की आशंका जतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन इलाके में रहने वाले विशाल कुमार ने श्रवण कुमार के किराना दुकान से शनिवार को गेहूं के ढाई केजी आटा की खरीदारी की थी, जिसे वह घर ले जाकर रोटी बनाया लेकिन जैसे ही वह रोटी को खाने के लिए मुंह में डाले तो रोटी का स्वाद ठीक नहीं लगा. विशाल ने बताया है कि गौर करने पर रोटी से जहरीले पदार्थ जैसे दुर्गंध निकल रहे थे. कुछ ही देर में उन्हें उल्टी की शिकायत हुई. ग्राहक ने बताया है कि खरीदे गये आटा से बनी रोटी खाने के बाद उनके परिवार के कई लोगों की आंशिक रूप से तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद वह खरीदे गये खाद्य पदार्थ की शिकायत लेकर दुकानदार श्रवण के पास पहुंचे तो दुकानदार ने थोक विक्रेता से माल लाने का हवाला देते हुए अरवल मोड़ के समीप संचालित वैष्णो ट्रेडर्स के थोक विक्रेता पवन कुमार के पास ग्राहक एवं दुकानदार दोनों पहुंचे और आटे में मिली शिकायत से उन्हें अवगत कराया. खाद्य पदार्थ में जहरीले पदार्थ मिले रहने की आशंका जताते हुए इसकी शिकायत नगर थाने की पुलिस से की गयी, जहां पुलिस ने उचित परामर्श देते हुए शिकायतकर्ता को एसडीओ के समक्ष शिकायत देने को कहा गया. बताया जाता है कि खाद्य पदार्थ में जहरीले पदार्थ के मिलावट रहने की आशंका जताते हुए ग्राहक विशाल कुमार ने जिला प्रशासन से शिकायत की है. मिले शिकायत के आधार पर फूड इंस्पेक्टर को जांच-पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है. बताते चलें कि जिले में मुनाफा कमाने की होड़ में कई व्यवसायी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता से आए दिन खिलवाड़ करते रहते हैं, जिसका दूरगामी असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि खरीदारी किये गये आटा किसी जहरीले पदार्थ या हानिकारक रसायन के संपर्क में रहा होगा, जिसकी वजह से रोटी खाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ गया. वहीं आटा के थोक विक्रेता वैष्णो इंटरप्राइजेज के संचालक पवन कुमार ने बताया है कि दुकानदार एवं ग्राहक से मिले शिकायत की जानकारी कंपनी के वरीय पदाधिकारी को दी गई है. वरीय पदाधिकारी से मिले सुझाव के आधार पर फिलहाल आटा के पॉकेट को जांच के लिए रखा गया है. इधर नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे, जिन्हें उचित परामर्श देते हुए एसडीओ कार्यालय में शिकायत लेकर भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें