जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शुक्रवार को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मठ के रहने वाले एक युवक के साथ जालसाजी का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में भगवानपुर मठ के रहने वाले सुभाष कुमार ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि सुभाष सूरत में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. 18 जुलाई को जालसाजों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया जिसमें सरकारी योजना के नाम पर लाभ दिलाने की बात बताते हुए जालसाजों ने झांसे में लिया. पहले लिंक भेज कर 100 रूपये डलवाए, फिर कई बार में खाते से डेढ़ लाख रुपए से अवैध निकासी कर ली. खाते से अवैध निकासी की जानकारी होने के बाद शिकायतकर्ता ने साइबर थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इधर हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा के रहने वाले एक किसान का जालसाजों ने गूगल पे के माध्यम से पैसे की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पीड़ित कोकरसा निवासी राजेश दास ने बताया है कि 16 जुलाई को वह अपने परिवार बच्चा के साथ सिलाव से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में उनका मोबाइल गिर गया जिसमें वह फोन पे चलाते थे. सूचक ने बताया है कि खोए मोबाइल पर जब मेरा बच्चा ने फोन किया तो जालसाजों ने बताया कि आपके पिताजी बाजार में हैं. मोबाइल का पासवर्ड बताइए. इसके बाद पीड़ित के पुत्र ने पिता के मोबाइल का पासवर्ड बता दिया और फिर जालसाजों पे फोन के माध्यम से उनके खाते में 59900 रूपये की अवैध निकासी कर ली. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मोबाइल खोने के बाद खाते में रहे कल 95 हजार में से 35 हजार रूपये ट्रांसफर किए थे. शेष रुपये जालसाजों ने निकासी कर ली. इस शिकायतकर्ता ने बताया है कि खाते से अवैध निकासी को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दी गई है. मिले शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें