Jehanabad News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ी, लगा कोच इंडक्शन बोर्ड

Jehanabad News: जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की कौन सी बोगी कहां लगेगी, यह पता चलने से ट्रेन के आने पर यात्रियों में मचने वाली आपा-धापी की स्थिति अब नहीं होती है. पहले ट्रेन के आते ही यात्री बोगी की खोज में भाग-दौड़ करने लगते थे.

By Paritosh Shahi | September 19, 2024 6:56 PM
an image

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढ़ जाने से अब यात्रियों की परेशानी काफी कम हो गई है. पहले प्लेटफार्म की लंबाई कम रहने के कारण ट्रेन के कई बोगी प्लेटफॉर्म से बाहर रह जाते थे, जिससे यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. विशेष रूप से महिला तथा बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ जाने से अब ऐसे यात्रियों को परेशानी से छुटकारा मिल गया है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर अब कोच इंडक्शन बोर्ड भी लग गया है, जिससे ट्रेन के आगमन के समय यात्रियों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल गया है.

अब आपा-धापी की स्थिति नहीं

ट्रेन की कौन सी बोगी कहां लगेगी, यह पता चलने से ट्रेन के आने पर यात्रियों में मचने वाली आपा-धापी की स्थिति अब नहीं होती है. पहले ट्रेन के आते ही यात्री बोगी की खोज में भाग-दौड़ करने लगते थे. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन छूटने का भी डर बना रहता था लेकिन प्लेटफार्म पर कोच इंडक्शन बोर्ड लग जाने से अब यात्रियों को पहले से ही यह पता होता है कि उनकी बोगी कहां लगेगी और वह निर्धारित स्थान पर पहले से ही तत्पर रहते हैं जिससे कि उन्हें ट्रेन में चढ़ने में कोई परेशानी नहीं होती है.

यात्री आसानी से बोगी में चढ़ते दिखे

रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म हैं. अपलाइन की गाड़ी एक नंबर व डाउनलाइन की गाड़ी दो नंबर पर आती हैं. प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच इंडक्शन बोर्ड लगने के बाद गुरुवार की देर शाम ट्रेन आने के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब ट्रेन के आगमन की घोषणा कर दी गयी, तो यात्री कोच इंडक्शन बोर्ड की ओर झांकने लगे. जब कोच इंडेक्शन बोर्ड पर बोगी के बारे में जानकारी देख लिया तब वे निर्धारित स्थान पर पहुंच गए तथा ट्रेन का इंतजार करने लगे. ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर खड़ी हुई, यात्री आसानी से अपने निर्धारित बोगी में चढ़ते दिखे.

महिला व बुजुर्ग यात्रियों को हुई राहत

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कोच इंडक्शन बोर्ड लगने से महिला व बुजुर्ग यात्रियों को काफी राहत होने लगी है. स्थिति यह हो गयी है कि महिला व बुजुर्ग यात्री आराम से उस बोर्ड के पास खड़े हो जाते हैं, जहां जिस नंबर की बोगी लगनी होती है. स्टेशन पर मौजूद कुछ वेंडरों व दैनिक यात्रियों ने बताया कि कोच इंडक्शन बोर्ड लगने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों के रिजर्वेशन बोगी में चढ़ने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल गया है.

इसे भी पढ़ें: रसीद में गड़बड़ियों की भरमार, रैयतों के छूट रहे पसीने, जानें सीओ ने क्या कहा

स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वालों की खैर नहीं, सरकार का फरमान जारी, कटेगी बिजली

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version