jehanabad News : सोनभद्र में लगा सरकार आपके द्वार विशेष शिविर

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनभद्र पंचायत भवन परिसर में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 12, 2025 9:43 PM
feature

वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनभद्र पंचायत भवन परिसर में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. विकास शिविर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर सरकार आपके द्वार हर टोला हर परिवार हर सेवा में आयोजित कार्य क्रम में स्थानीय महिला-पुरुष शामिल हुए, जिसमें राशन कार्ड, पीएम आवास, शौचालय, जन्म प्रमाण पत्र, लेबर कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन समेत 22 योजनाओं पर विस्तृत जानकारियां दी गयीं. शिविर में जुटे ग्रामीणों ने नये राशन कार्ड बनाने, आवास योजना का लाभ, शौचालय तथा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किये. विकास शिविर में पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार साह के नहीं आने से ग्रामीणों ने नाराजगी जतायी है. रोजगार सेवक राजीव कुमार उर्फ टूटू शर्मा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के लिए विकास शिविर लगाया गया है. शिविर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के आलोक में सोनभद्र पंचायत भवन परिसर में गुरुवार लगाया गया. इसमें पंचायत से जुटे लोगों ने शिविर में सबसे ज्यादा जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन जमा किया. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि सोनभद्र पंचायत सचिव के गायब रहने से जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. इन्होंने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात कर शिकायत भी करवायी गयी. फिर भी जन्म प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस मौके पर आवास सहायक मुस्तफा आलम, एएनएम रीता कुमारी, किरण कुमारी, नीरज कुमार मिश्रा, राकेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version