Jehanabad : जमीन विवाद में दादा ने पोता को मारी गोली

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मेसतरगंज में शनिवार को जमीन विवाद में अपने ही परिवार के बीच मारपीट व गोलीबारी हुई.

By MINTU KUMAR | July 19, 2025 11:14 PM
an image

जहानाबाद. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मेसतरगंज में शनिवार को जमीन विवाद में अपने ही परिवार के बीच मारपीट व गोलीबारी हुई. मारपीट व गोलीबारी में पिता-पुत्र जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है व गोली से घायल उमेश यादव के पुत्र राजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जबकि पिता उमेश का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. युवक को गोली मारने का आरोप अपने ही मंझोले दादा पर लगाया गया है. घटना के बाबत घायल युवक की मां रिपु देवी ने बताया है कि ढाई कट्ठा जमीन में धान रोप दिये थे जिसे मंझोला ससुर कमलेश व उनके परिवार के युगल, अनिल समेत कई लोगों ने खेत में रोपे गये धान को कबाड़ दिया. दोबारा जब हम धान रोपने गये, तो विरोधी पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर खेत पर पहुंच गये और गाली -गलौज करने लगे. इसके बाद मैं घर पर आकर अपने पुत्र को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान विरोधी पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़ कर मेरे पुत्र एवं पति को मारपीट करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में अगले आदमी के गेट में छिपकर मेरे बेटे को हमलावरों ने गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर पति जब गये, तो उन्हें भी लाठी-डंडे से मार कर लहूलुहान कर दिया. मारपीट व गोली से जख्मी पिता-पुत्र दोनों अचेत हो गए. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया एवं पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. घायल युवक की मां ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मेरी बहू घर गयी, तो उनके साथ भी विरोधी पक्ष के लोगों ने अभद्र व्यवहार किया एवं लड़ाई-झगड़े के दौरान मारपीट व गोली चलाने में शामिल रहने वाला कमलेश यादव का एक लड़का हैदराबाद फरार हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version