जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के जामुक में पहली पत्नी को छोड़ दूसरी से शादी रचा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में जामुक के रहने वाले अमन सिंह की पहली पत्नी नेहा देवी ने स्थानीय थाने में पति एवं सौतन के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनकी शादी चार साल पहले हुई थी. पति अमन सिंह बीते 25 मई को बिना किसी को बताए चांदनी नामक लड़की से शादी कर लिए. चार जुलाई को मेरे पति एवं सौतन घर पर आये और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो दोनों मिलकर मेरे साथ मारपीट किये. हो-हल्ला सुनकर जब मुझे बचाने के लिए मेरी सास अनीता देवी आई तो पति एवं सौतन ने मिलकर उनके साथ भी गाली-गलौज एवं मारपीट किया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि मारपीट के क्रम में दोनों लोगों ने मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र एवं ढोलना छीन लिया. साथ ही यह भी कहा है कि मेरे पति मायके से पैसा मांगने की बात करते रहते हैं. वह हमेशा बोलते रहते हैं कि तुम्हारे घर वाले शादी में पैसा नहीं दिया है एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें