जहानाबाद नगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जिले के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहुंचे, जहां वाणावर क्षेत्र के विकास कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने वाणावर श्रावणी मेला में आये श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा मेले में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया. वाणावर पहाड़ पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं. सीएम ने श्रावणी मेला की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली. जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं हो. जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें. मौके पर लोगों ने सीएम का स्वागत किया. सीएम वहां उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान स्थानीय नेताओं तथा श्रद्धालुओं द्वारा सड़क निर्माण कराया जाने, मेला क्षेत्र का और विकास कराये जाने की मांग की गयी. सीएम ने जिलाधिकारी को लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. बताते चले कि 20 साल के शासन में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहानाबाद जिले के ऐतिहासिक स्थल वाणावर की धरती पर पहुंचे हैं, जहां विकास योजनाओं की जानकारी लिया
संबंधित खबर
और खबरें