Jehanabad : भदोही में दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत में दो घायल

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा प्रसादी इंग्लिश के समीप उस समय हुआ जब दो ट्रक आमने-सामने टकरा गया.

By MINTU KUMAR | July 25, 2025 11:24 PM
an image

अरवल

. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा प्रसादी इंग्लिश के समीप उस समय हुआ जब दो ट्रक आमने-सामने टकरा गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला गांव का निवासी है. वहीं दूसरा घायल बबलू यादव बताया जा रहा है, जो झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला है.

दोनों ट्रक चालकों को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल पीएमसीएच में उनका इलाज जारी है. इस दुर्घटना से कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर अक्सर ओवरटेकिंग के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में ट्रैफिक नियंत्रण और चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version