जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्रके लोदीपुर में रास्ते को लेकर पूर्व से चले आ रहे विवाद गहरा गया और रास्ते से गोबर हटाने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज, मारपीट के साथ रोड़ेबाजी की घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में धर्मदेव सिंह, विकास कुमार ने बताया है कि घर के आगे उनके एक गोतिया का मकान है एवं पीछे में मेरा मकान है. पूर्वजों द्वारा बंटवारा किया गया है लेकिन अब गोतिया के मिथिलेश सिंह एवं उनके परिवार के लोग जो घर के आगे के हिस्से पर काबिज हैं वह रास्ते पर कब्जा जमाना चाहते हैं और गोबर रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर देते हैं जिससे हमलोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. रविवार को गोबर हटाने को लेकर विवाद हुआ और जिसमें विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट एवं रोड़ेबाजी की जिसमें बच्चा समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें