Jehanabad : बैठक में किसानों ने मोरहर नदी की उड़ाही पर दिये सुझाव

प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले के तीनों सिंचाई प्रमंडलों जहानाबाद, उदेरास्थान एवं घोसी में किसानों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इन बैठकों का उद्देश्य नहरों के संचालन को प्रभावी बनाना एवं अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना रहा.

By MINTU KUMAR | August 2, 2025 10:59 PM
an image

जहानाबाद नगर. प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले के तीनों सिंचाई प्रमंडलों जहानाबाद, उदेरास्थान एवं घोसी में किसानों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इन बैठकों का उद्देश्य नहरों के संचालन को प्रभावी बनाना एवं अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना रहा. सिंचाई प्रमंडल, जहानाबाद द्वारा आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई योजना एवं मॉनिटरिंग अंचल, पटना तथा घोसी/इस्लामपुर/जहानाबाद अवर प्रमंडल के अभियंता सहित संबंधित कनीय अभियंता उपस्थित थे. किसानों द्वारा बताया गया कि प्रमंडल की सभी नहरों से जल अंतिम छोर तक पहुंचाया जा रहा है. बैठक में किसानों ने मोरहर नदी की उड़ाही, पुनपुन नदी पर स्थित पंतित वीयर की ऊंचाई बढ़ाने, अंडर सुलिस निर्माण, गंगहर पइन की उड़ाही, आउटलेट/गेट्स की क्रियाशीलता एवं पइनों की उड़ाही जैसे विषयों पर सुझाव दिये. इन समस्याओं के निराकरण के लिए तकनीकी सर्वेक्षण कर आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. सिंचाई प्रमंडल, उदेरास्थान परिसर में आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता इ बबन कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल पटना से इ जय प्रकाश सिंह तथा प्रमंडल के अन्य अभियंता उपस्थित थे. बैठक में किसानों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया एवं उन्हें आश्वस्त किया गया कि जलश्राव की सतत उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. किसानों ने भी पुष्टि की कि जल प्रमंडल की नहरों में अंतिम छोर तक पहुंच रहा है. विभाग द्वारा समस्याओं का स्थलीय समीक्षा कर शीघ्र निराकरण की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. सिंचाई प्रमंडल, घोसी में कार्यपालक अभियंता इ अमित आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, सिंचाई योजना मॉनिटरिंग अंचल, पटना से इ पप्पु कुमार मिश्रा, अवर प्रमंडल पदाधिकारी ई० राहुल कुमार पोद्दार तथा अन्य अभियंता उपस्थित थे. बैठक में मंडई वीयर परियोजना से जुड़े किसानों ने निर्माणाधीन नहरों में जलापूर्ति को लेकर अपने सुझाव एवं समस्याएँ रखीं.अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि योजना पूर्ण होते ही इन नहरों में अंतिम छोर तक जलश्राव सुनिश्चित किया जाएगा. विभाग द्वारा कार्यों की प्रगति को तेज करने की दिशा में ठोस पहल जारी है.जिले के तीनों प्रमंडलों में आयोजित यह बैठकें किसानों एवं विभाग के मध्य समन्वय को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुई हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई व्यवस्था की सुदृढ़ता के लिए तकनीकी एवं व्यावहारिक दोनों ही स्तरों पर कार्य तेजी से किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version