हुलासगंज . रामपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सुनियोजित ढंग से ताले तोड़कर दोनों घरों से करीब सात से आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन दो घरों में चोरी हुई है, वे पप्पू कुमार व टिंकू कुमार के हैं, जो फिलहाल इस्लामपुर में अस्थायी रूप से रह रहे हैं. घटना की रात अज्ञात चोरों ने दोनों घरों के मुख्य दरवाजों के ताले तोड़े और अंदर रखे ट्रंक व अलमारी से कांसे-पीतल के बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व आसपास के घरों के दरवाजों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर निकल कर विरोध या शोर न मचा सके. सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को चोरी की सूचना मिली, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गृहस्वामियों द्वारा हुलासगंज थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें