Jehanabad : जनप्रतिनिधियों को दी गयी पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन के लिए दो जुलाई को रतनी व जहानाबाद प्रखंड में जनप्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गयी.

By MINTU KUMAR | July 2, 2025 10:48 PM
feature

जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन के लिए दो जुलाई को रतनी व जहानाबाद प्रखंड में जनप्रतिनिधियों तथा राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गयी. जहानाबाद प्रखंड में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा द्वारा की गयी, जबकि दोनों प्रखंडों में बैठक का संचालन सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल मिस्त्री के द्वारा किया गया. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही उनसे यह अपील की गयी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को लेकर जागरूकता फैलाएं एवं मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें. यह भी आग्रह किया गया कि मतदाता यदि किसी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहे हों, तो बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर उसका समाधान सुनिश्चित करें. बैठक में यह भी अपेक्षा की गई कि सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा समय पर गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ को सुपुर्द करवाएं ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी, आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं पुनरीक्षण से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी भी सभी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई. सभी जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं कलेर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना था. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version