Jehanabad : स्वास्थ्य मेले में दी गयी परिवार नियोजन की जानकारी

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य परिवार नियोजन के महत्व लैंगिक, समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों जैसे विभिन्न जनसंख्या संबंधी मुद्दों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है.

By MINTU KUMAR | July 11, 2025 10:35 PM
feature

अरवल.

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य परिवार नियोजन के महत्व लैंगिक, समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों जैसे विभिन्न जनसंख्या संबंधी मुद्दों पर लोगों की जागरूकता बढ़ाना है. जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय, जिला रोग प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा, एनसीडीओ डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि भारत के जनसंख्या लगातार बढ़ रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. इसको रोक थाम के लिए लोगों में जागरूकता लाना है. 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. 11 से 31 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जनसंख्या स्थिरता पखवारे का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा पूरे जिले में लोगों के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूक किया जाना है. जिसकी शुरुआत आज हो गयी है. परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना व योग्य दंपतियों को इच्छुक सेवा प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर रखना व छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन के मध्य चर्चा कर माता और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने के लिए आवश्यक परामर्श देना है. सभी अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवा कॉपर-टी, गर्भ निरोधक सुई एवं गोलियां, बंध्याकरण और नसबंदी की सेवा प्रदान करने का विशेष रूप से ध्यान रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसमें जिला स्वास्थ्य विभाग को यूएनएफपीए और पीएसआई इंडिया जैसे डेवलपमेंट पार्टनर्स द्वारा भी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. लोगों को दी जाएगी. इस अवसर पर जिला रोग प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा ने कहा कि पखवाड़े के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष रूप से इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी सुविधा का लाभ दिया जाएगा. स्थायी सुविधा के रूप में लोग महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अस्पताल में महिला बंध्याकरण करने पर लाभार्थी महिला को 2000 रुपया जबकि पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी पुरुषों को 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य डीसीएम नवीन दास ने कहा की बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के दौरान लोगों को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी देकर उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है. अभियान की सफलता के लिए संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. अभियान के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका व टोला सेवकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जरूरी सहयोग लिया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा परिवार नियोजन के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधा का लाभ दिया जाएगा. इससे जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलने में सहयोग मिलेगा. इस अवसर पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक रोहित कुमार, फैमिली प्लानिंग काउंसेलर डॉ सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version