सांप काटने से मासूम की मौत

करपी प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सूदर्शन पासवान के 11 वर्षीय पुत्री हसीना कुमारी की मौत मंगलवार की रात्रि सांप काटने से हो गयी.

By AMLESH PRASAD | May 28, 2025 11:08 PM
an image

वंशी. करपी प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सूदर्शन पासवान के 11 वर्षीय पुत्री हसीना कुमारी की मौत मंगलवार की रात्रि सांप काटने से हो गयी. मृतक घर के बाहर बैठी हुई थी. उसी समय सर्प ने डस लिया. घटना रात्रि आठ बजे की है. रात्रि के समय तथा अंधेरा रहने के कारण लोग सर्प को देख नहीं सके. जैसे ही सर्प ने काटा तो मृतक को लगा कि हड्डा काट लिया है. मृतक ने पास में बैठी बहन को बताया कि हड्डा काट लिया. कुछ देर बाद जैसे ही सर्प दंश की जहर शरीर में फैला तो बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिजन गांव में झाड़-फूंक करवाया, जहां झाड़-फूंक वालों ने बताया कि हड्डा काट लिया है. कुछ देर बाद ठीक हो जायेगी, लेकिन और तबियत बिगड़ने लगी. मुंह से झाग निकलने लगा. परिजन ने इलाज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को सर्प ने डस लिया है. काफी देर हो चुकी है. चिकित्सक ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. परिजन ने फिर भी रोहाई समेत विभिन्न गांव में झाड़-फूंक करने को लेकर दौड़ लगाया, बच्ची की जान नहीं बच सकी. ग्रामीण समाजसेवी गौतम कुशवाहा ने बताया कि मृतक पंचम क्लास की काफी तेज-तर्रार छात्रा थी. मृतक की मां की मौत भी पहले ही हो चुकी थी. मृतक घर में सबसे छोटी बच्ची थी. भाजपा के झांसे को समझ चुकी है जनता : राजद अरवल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज में प्रस्तावित रैली की सफलता के लिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अरवल में कार्यकर्त्ता सम्मलेन को विफल होने पर राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनता अब भाजपा के झांसे को समझ गयी है. जनता के द्वारा कार्यकर्त्ता सम्मलेन को पूरी तरह से नकार दिया गया. जनता भ्रष्टाचार से कराह रही है, जिस पर एनडीए के कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. सुशासन की सरकार में भ्रष्टाचार एवं अपराध को खुला संरक्षण दिया जा रहा है. बिहार की जनता परिवर्तन के लिए मन बना चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version