जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के पाठक टोली मुहल्ले का रहने वाला एसटीएफ जवान विकास कुमार उर्फ सूरज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. एसटीएफ जवान अपने टीम के साथ सोना तस्करी के एक मामले में छापेमारी करने गुजरात जा रहा था. रास्ते में मध्य प्रदेश के रतलाम के पास हाईवे पर सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें उसकी जान चली गयी. दुर्घटना की जानकारी एसटीएफ द्वारा परिजनों को दिया गया. हालांकि उन्हें बताया गया कि सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. कुछ समय बाद विभाग का एक कर्मी उसके घर पहुंच कर इस दुखद घटना की जानकारी दिया. हालांकि आसपास के लोगों तथा परिजनों द्वारा घर के महिला सदस्यों को अभी भी दुर्घटना में मौत होने की जानकारी नहीं दी गयी है. महिला सदस्य दुर्घटना में घायल होने की बात ही जान रहे हैं. परिजनों द्वारा बताया गया कि सूरज वर्ष 2008 में एसटीएफ ज्वाइन किया था. मृतक एसटीएफ जवान के परिवार में माता, पत्नी दो छोटे छोटे बच्चे हैं. मृतक जवान की चार बहनें हैं. सभी शादीशुदा हैं. घटना की जानकारी होने के बाद से ही पाठक टोली स्थित घर के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं आसपास के लोग आपस में इस दुर्घटना की चर्चा करने में जुटे दिखे. एक माह पूर्व हुई थी पिता की मौत : मृतक एसटीएफ जवान के पिता की मौत एक माह पूर्व ही हुई थी. वह अपने पिता के श्राद्धकर्म करने के बाद कुछ दिन पूर्व भी ड्यूटी ज्वाइन किया था. उसके बाद उसे सोना तस्करी के मामले में छापेमारी टीम में शामिल किया गया था. वह अपने टीम के साथ तस्करी के मामले में ही छापेमारी करने गुजरात जा रहा था, रास्ते में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. एसटीएफ जवान के मौत के बाद परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है. मासूम के सिर से उठा पिता का साया : मृतक एसटीएफ जवान के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन बच्चों को यह पता भी नहीं है कि उसके सिर से पिता का साया उठ गया है. अब इन मासूमों को देखने वाला घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं बच गया है. आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक एसटीएफ जवान का शव गुरुवार के दोपहर तक घर पहुंचने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें