जिले के सभी पंचायतों में खुलेगा जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र

जिले के महिला किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी, खेती में लगने वाले उपकरण, खाद, बीज की उपलब्धता, ऑर्गेनिक खेती के प्रोडक्ट को लेकर सभी पंचायतों में अब जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खुलेगा.

By AMLESH PRASAD | May 22, 2025 11:00 PM
an image

अरवल. जिले के महिला किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी, खेती में लगने वाले उपकरण, खाद, बीज की उपलब्धता, ऑर्गेनिक खेती के प्रोडक्ट को लेकर सभी पंचायतों में अब जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खुलेगा. इसकी तैयारी जीविका ने शुरू कर दी है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं खेती नहीं कर पाती हैं. उन्हें समय पर खेती करने के लिए खाद, बीज व अन्य उपकरण भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में पंचायतों में खुलने वाले जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र से इन्हें खेती संबंधी जरूरी जानकारी व उपकरण आदि उपलब्ध कराए जायेंगे. केंद्र पर मुख्य रूप से कृषि विशेषज्ञ व प्रशिक्षण लिए जीविका दीदी की तैनाती की जायेगी. तैनात कृषि विशेषज्ञ व संबंधित केंद्र पर तैनात जीविका दीदी किसान के खेतों में जाकर महिलाओं को बेहतर खेती की गुर भी बतायेंगी. जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, बीज की रहेगी उपलब्धता

पंचायतों में खुलने वाले जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र में महिला किसानों को ऑर्गेनिक विधि से खेती करने के तरीके बताए जाएंगे. इसके लिए केंद्र पर जैविक खाद, जैविक कीटनाशक, उन्नत किस्म के बीज व खाद की उपलब्धता रहेगी. केन्द्रों पर खाद, बीज व अन्य उपकरणों की उपलब्धता के लिए कृषि विभाग से भी संबद्ध किया जायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

महिलाओं को बेहतर तरीके से खेती की गुर सिखाने के लिए जिले की पंचायतों में जीविका कृषि उद्यमी सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं. महिला किसान बेहतर तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ा सकेंगी. अशोक कुमार, जिला समन्वयक, जीविका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version