जहानाबाद सदर.
जिले में इस बार बरसात के मौसम में वन विभाग द्वारा दो लाख पांच हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य का निर्धारण किया गया है. उसके लिए नर्सरी में 2 लाख 5 हजार पौधे को तैयार किया जा रहा है. वन विभाग द्वारा जिले में चार जगह पर नर्सरी का संचालन किया जा रहा है. दिन में बरसात के दिन में पेड़ लगाने के लिए पौधे तैयार की जा रही है. जहानाबाद नर्सरी में 40 हजार, काको नर्सरी में 40 हजार, घोसी नर्सरी में 40 हजार तथा बराबर नर्सरी में 85 हजार पौधा तैयार किया जा रहा है. विदित हो कि सरकार द्वारा मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का काम कराया जाता है. साथ ही जीविका द्वारा भी पौधा लगाया जाता है जिसको देखते हुए वन विभाग द्वारा अभी से ही नर्सरी में पौधा तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. जैसे ही बरसात का मौसम शुरू हो जायेगी, जिले के विभिन्न हिस्सों में पेड़ लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है