Jehanabad : रोजगार मेले में 27 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय (नियोजन मेला) जिला नियोजनालय द्वारा किया गया.

By MINTU KUMAR | May 23, 2025 10:37 PM
an image

जहानाबाद नगर

. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय (नियोजन मेला) जिला नियोजनालय द्वारा किया गया. आकृति कुमारी जिला नियोजन पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा नियोजन पक्ष के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी जिसमें एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा एनसीएस पोर्टल पर ट्रेनिंग संबंधी करियर संबंधी, रोजगार प्राप्त करने की जानकारी कैसे प्राप्त करना है, किस प्रकार से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है, दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के मौके इत्यादि की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा की गयी. साथ ही साथ जिला नियोजनालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं टूल किट. स्टडी किट, करियर इनफॉरमेशन सेंटर लाइब्रेरी, करियर काउंसेलिंग, जॉब कैंप आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. विदित हो कि इस मेला का उद्घाटन एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद एडीएम द्वारा श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि समय समय पर जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला एवं रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाता है. उन्होंने मेले में आये सभी युवक- युवतियों को रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान देने को प्रोत्साहित किया तथा यह बताया कि किस प्रकार ट्रेनिंग एवं स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कर वे अपना व्यक्तित्व निखार सकते हैं. इससे न सिर्फ उनका सर्वांगीण विकास होगा बल्कि उनकी उपार्जन क्षमता भी बढ़ेंगी. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभ्यर्थियों को अपनी योग्यतानुसार कंपनी में आवेदन देने के लिए मार्गदर्शन भी किया. इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम ट्रेनिंग पूरा कर चुके अभ्यर्थियों को केवाइपी सर्टिफिकेट वितरित किया गया. मेला स्थल पर कुल 27 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी वितरित किया गया. नियोजन मेले में अलग-अलग क्षेत्र के 18 नियोजकों द्वारा भाग लिया गया, नियोजकों के द्वारा कुल 1224 रिक्तियों अधिसूचित की गई जिसमें 1148 बायोडाटा प्राप्त हुआ. प्राप्त बायोडाटा से कुल 444- युवाओं का औपबंधिक चयन किया गया, जिसमें 27 अभ्यर्थियों का ऑफर लेटर दिया गया. साथ ही विभागीय स्टॉल डीआरसीसी, जीविका, आइटीआइ, पीएनबी आरसेटी एवं श्रम विभाग द्वारा कुल 2.1.0 लाभुकों का मार्गदर्शन किया गया, इस प्रकार इस नियोजन मेला में कुल 1358 युवाओं ने भाग लिया एवं नियोजन के इस अवसर का लाभ उठाया. नियोजन मेला के सफल आयोजन में संतोष कुमार जिला कौशल प्रबंधक, आरती देची निम्नवर्गीय लिपिक, अजीत कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर, रंजीत कुमार कार्यालय परिवारी व रामबाबू सहित कार्यालय के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा अंत में इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version