Jehanabad : बालू खनन पर 15 जून से लगेगी रोक

दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के लिए घर बनाना अब और भी मुश्किल हो रहा है. बालू की कीमत में उछाल से मकान बनाने वाले परेशान हैं.

By MINTU KUMAR | June 9, 2025 10:37 PM
feature

जहानाबाद. दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के लिए घर बनाना अब और भी मुश्किल हो रहा है. बालू की कीमत में उछाल से मकान बनाने वाले परेशान हैं. पिछले एक सप्ताह में अब तक बालू की कीमत करीब डेढ़ गुनी हो गयी है. मई में जहां 100 सीएफटी बालू की कीमत 2800 से 3000 रुपये प्रति 100 सीएफटी थी, वहीं आज एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 4000 रुपये तक चली गयी है. ज्ञात हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर बरसात के महीने में 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू का उत्खनन बंद कर दिया जाता है. इसकी जगह 15 जून के पहले तक नदियों से डंप किया गया बालू इन चार महीनों में बेचा जाता है. नदियों से बालू की खुदाई 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक बंद रहेगी. ऐसे में 15 अक्टूबर से पहले बालू की कीमत में गिरावट आने की उम्मीद नहीं है, बल्कि 15 जून के बाद उसकी कीमत में और भी इजाफा हो सकता है. वहीं बालू की कीमत में उछाल आने का सबसे बड़ा कारण है कि नदी के विभिन्न घाटों से बालू की खुदाई बंद होने वाली है. हर साल मानसून के दौरान बालू की खुदाई 15 जून से 15 अक्टूबर तक बंद कर दी जाती है. पहले नदी से बालों की खुदाई 30 जून से 30 सितंबर तक बंद की जाती थी लेकिन पिछले साल से इसमें एक महीने का और इजाफा कर दिया गया है. पिछले साल भी नदियों से बालू का उत्खनन 15 जून से ही बंद कर दिया गया था. ऐसे में 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू की खुदाई बंद रहेगी. ऐसा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के गाइडलाइन के अनुसार किया जाता है ताकि बरसात में नदी में पनपने वाले जल जीवों का जीवन चक्र सुचारू रूप से चल सके. जिले में मात्र एक बालू घाट चालू है. मखदुमपुर प्रखंड में दरधा नदी से केवल एक जगह पर बालू के उठाव का परमिशन दिया गया है. वह भी 15 जून से बंद हो जाएगा. वैसे भी जिले में बालू की आपूर्ति गया, अरवल, नालंदा और पटना जिले की नदियों से निकल गए बालू से पूरी होती है. पूरे बिहार में आगामी 15 जून से 15 अक्टूबर तक के लिए सभी नदी घाटों से सरकारी स्तर पर बालू का उठाव बंद कर दिया जायेगा जिसके कारण बालू के दाम बढ़ गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version