जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत कनिकाबिगहा गांव के निकट जमुना नदी में डूब जाने के कारण एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा गांव के लड़कों के साथ मछली पकड़ने नदी में गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक मछली पकड़ने के बाद वह नदी में स्नान करने लगा. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी. घटना भेलावर थाना क्षेत्र के कनकाबिगहा गांव के पास जमुने नदी की है. मृतक की पहचान मिश्री मांझी के 12 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को गांव के दर्जनों लोगों के साथ पप्पू भी यमुने नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था, जहां मछली पकड़ने के बाद नदी में स्नान करने के दौरान वह नदी की गहराई में समा गया लेकिन इस दौरान उसे डूबते हुए किसी ने नहीं देखा. मछली पकड़ने के बाद जब सभी लोग अपने घर आ गए और पप्पू अपने घर नहीं आया तो इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. उसका कहीं अता-पता नहीं चला. काफी देर बाद में जब नदी में खोजबीन की गयी, तो उसका शव नदी से मिला. हालांकि तब तक वह दम तोड़ चुका था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें