Jehanabad : महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने का लिया गया निर्णय

इंडिया एलायंस के जिला समन्वय समिति की बैठक जिला संयोजक महेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार के डबल इंजन की सरकार एवं केंद्र की नफरती सरकार की विफलताओं सभी सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए तथा सभी भूमिहीन परिवारों के बीच तत्काल पांच-पांच डिसमिल जमीन का पर्चा वितरण कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सही लाभार्थी त

By MINTU KUMAR | June 23, 2025 11:04 PM
feature

जहानाबाद सदर. इंडिया एलायंस के जिला समन्वय समिति की बैठक जिला संयोजक महेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार के डबल इंजन की सरकार एवं केंद्र की नफरती सरकार की विफलताओं सभी सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में सुधार के लिए तथा सभी भूमिहीन परिवारों के बीच तत्काल पांच-पांच डिसमिल जमीन का पर्चा वितरण कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए तथा नगर निकायों सहित पंचायत स्तर पर आवास योजना में खुल्लम-खुल्ला आवास की बिक्री, अनुचित व्यक्तियों को योजना का लाभ देने के विरोध में आगामी तीन जुलाई को इंडिया गठबंधन की ओर से जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में घोसी में राजद नेता तथा पूर्व जिला पार्षद रामदीप यादव पर दायर झूठा मुकदमा वापस करने एवं उन्हें बिना शर्त रिहा की मांग भी की गयी. बैठक में अमेरिकी साम्राज्यवाद द्वारा ईरान पर किये गये बमबारी की निंदा करते हुए दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की आग में झोंकने पर आमदा अमेरिकी इजरायल गठजोड़ के जनसंहारी हमले के खिलाफ विश्व शांति आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान का भी प्रस्ताव लिया गया. वहीं भारत सरकार से साम्राज्यवादी हमले के खिलाफ ईरान और फिलिस्तीन की हिमायत में स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की गयी. चार लेवल कोड को निरस्त करने और किसानों की कर्ज मुक्ति, फसलों का लाभकारी मूल्य देने के सवाल पर 9 जुलाई को आयोजित होने वाला मजदूर किसानों का आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता सड़क पर मार्च करेंगे. उक्त कार्यक्रम को सफल करने के लिए 30 जून एवं 1 जुलाई को बाजार चट्टी में प्रचार आयोजित की जायेगी. 3 जुलाई को जहानाबाद ऊंटा रेलवे स्टेशन से 12:15 बजे संयुक्त रूप से मार्च निकाल कर समाहरणालय तक जाएगा. बैठक में गठबंधन में राजद के महेश ठाकुर एवं परमहंस राय, सीपीएम के जगदीश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, सीपीआई के सुरेश प्रसाद एवं अंबिका प्रसाद, माले के जिला सचिव रामाधार सिंह एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रामप्रवेश प्रसाद तथा वीआईपी के रामाशीष प्रसाद उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version