Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से किसान की गयी जान

ओकरी थाना क्षेत्र के बनछीलीबिगहा गांव में करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बनछीलीबिगहा गांव के ही मनु प्रसाद के रूप में की गयी है.

By MINTU KUMAR | July 14, 2025 11:43 PM
feature

जहानाबाद

. ओकरी थाना क्षेत्र के बनछीलीबिगहा गांव में करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बनछीलीबिगहा गांव के ही मनु प्रसाद के रूप में की गयी है. मृतक के भाई सुरेश प्रसाद ने बताया कि उनके भाई मनु प्रसाद सुबह नदी किनारे शौच के लिए गये थे, वहां पर ट्रांसफॉर्मर से गुजरने वाली बिजली की तार काफी नीचे लटक रहा था, जिसके कारण वह अचानक तार के संपर्क में आ गये, इसके कारण उन्हें करेंट का झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़े. आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उनके परिवार के लोग मौके वारदात पर पहुंचे, लेकिन उनके परिजनों के आने तक मनु प्रसाद की मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की सूचना ओकरी थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. गांव के लोगों ने बताया कि मृतक खेतीबारी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. अचानक हुई इस मौत की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version