Jehanabad : मंडल कारा में तैनात महिला कक्षपाल ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी

काको में बुधवार को मंडल कारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात एक महिला सिपाही ने अपने बैरक मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By MINTU KUMAR | May 14, 2025 11:05 PM
an image

जहानाबाद. काको में बुधवार को मंडल कारा में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात एक महिला सिपाही ने अपने बैरक मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही कटिहार जिले के मनिहारी थाना अंतर्गत बरौनी गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद गुप्ता की 27 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी है. मिली सूचना के अनुसार शिवानी लगभग एक वर्ष से मंडल कारा में बतौर महिला कक्षपाल कार्यरत थीं. घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और जिला पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाये. इस दुखद घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गयी है. इधर, घटनास्थल पर एसपी, डीएम, एसडीपीओ सहित कई वरीय अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की. महिला सिपाही की आत्महत्या को पुलिस प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है, क्योंकि जिस समय आत्महत्या की घटना हुई है, उस समय महिला सिपाही कटिहार के ही किसी लड़के से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया है कि फिलहाल महिला सिपाही की आत्महत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रही है. उन्होंने यह भी बताया है कि जांच-पड़ताल के क्रम में यह बात सामने आयी है कि बीते वर्ष नवंबर माह में महिला सिपाही की एक लड़के से शादी तय हुई थी. जिस लड़के से वह हमेशा बातचीत करती थी एवं घटना के कुछ देर पहले भी उसी लड़के से वीडियो कॉल पर बातचीत होने की बात सामने आयी है. जिस लड़के से किसी कारणवश महिला सिपाही की शादी टूट गयी थी, परिजन उस लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया था जिससे वह हमेशा बातचीत करती थी. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही शादी टूटने से काफी नाराज थी और मानसिक तनाव में आकर मौत को गले लगाया है. वहीं मृतका के सहकर्मी और जेल प्रशासन के अन्य अधिकारी इस घटना से स्तब्ध हैं. सभी ने शिवानी को एक कर्तव्यनिष्ठ और व्यवहार कुशल कर्मी बताया है. इधर, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने परिजनों को दे दी है. परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version