करपी. शहरतेलपा थाना मुख्यालय में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता अपर थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार शाह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण त्योहार है. इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समाज में तनाव फैलाने का कार्य करते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति में बाधक बनता है तो ऐसे तत्वों के खिलाफ अतिशीघ्र थाना को सूचना दें जिससे कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें