Jehanabad : नदियों की स्वच्छता को लेकर जिलास्तर पर हुई समीक्षा बैठक

डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति अलंकृता पांडेय के निर्देश पर निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण रोहित मिश्रा द्वारा जिला गंगा समिति की बैठक की की गयी.

By MINTU KUMAR | May 24, 2025 11:08 PM
an image

जहानाबाद नगर. डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति अलंकृता पांडेय के निर्देश पर निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण रोहित मिश्रा द्वारा जिला गंगा समिति की बैठक की की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्व निर्धारित कार्यों की प्रगति, अनुपालन की स्थिति और भावी रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. बैठक में बताया गयाा कि जिले के सभी पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थानों एवं पैथोलॉजिकल लैब्स से बायो मेडिकल कचरे का मानक के अनुसार उठाव सुनिश्चित किया जाए. संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत उठाव का विवरण फोटो सहित रिपोर्ट करें और इसकी लॉगबुक संधारित करें. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे को निर्देशित किया गया कि वे लॉगबुक एवं फोटो की जांच करें और रिपोर्ट सौंपे. नदी में अवैध रूप से जैव कचरा फेंकने वाले नर्सिंग होम्स पर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर निरीक्षण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. एजेंसी को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी नदी किनारे जैविक अपशिष्ट न पाया जाए. जीविका, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, स्वच्छता समन्वयक तथा नगर निकायों को नदी संरक्षण के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. नेहरू युवा केंद्र को अपने युवा क्लबों के माध्यम से और जीविका को नदी किनारे बसे समूहों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाने को कहा गया. विद्यालयों एवं कॉलेजों में विशेष अभियान आयोजित कर छात्रों को गंगा संरक्षण से जोड़ने की रणनीति बनाई गई. निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा निर्देशित किया गया कि नदी किनारे गांवों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाए. सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्पेशल ड्राइव चलाकर प्लास्टिक पर रोक लगाने का निर्देश दिया. अप्रैल माह में काको नगर पंचायत द्वारा 51 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर 5821 रूपये जुर्माना वसूला गया तथा मखदुमपुर नगर पंचायत द्वारा 12 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर 25,500 रूपये जुर्माना वसूला गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version