Jehanabad : पेवता में चलाया गया मतदाता विशेष जागरूकता अभियान

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोदनगंज प्रखंड के पेवता गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | May 23, 2025 10:38 PM
an image

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोदनगंज प्रखंड के पेवता गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं, युवाओं एवं नव मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक करना था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी शिल्पी आनंद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी अमित कुमार ने ग्रामीणों के बीच जाकर सीधा संवाद स्थापित किया. महिलाओं एवं युवाओं ने लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. उपस्थित जनसमूह को फॉर्म 6, 7 एवं 8 की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने एवं नाम विलोपन की विधि को सरल भाषा में समझाया गया. मतदान के प्रति निर्भीकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हुए महिलाओं ने कहा कि वे अब पूरे अधिकार और आत्मविश्वास के साथ मतदान करेंगी. कई युवाओं ने पहली बार वोट देने को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि वे इस बार अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाएंगे. ग्रामीणों को दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह संकल्प दोहराया हम मतदान करेंगे, निर्भीक होकर, सही प्रतिनिधि चुनेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version