Jehanabad : बिहारशरीफ में जहानाबाद के छात्र को बाइक ने मारी ठोकर, गयी जान

सोमवार को एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित पिरोजा पुल के समीप एक बाइक ने एक छात्र को जबरदस्त धक्का मार दिया, जिसमें 16 वर्षीय सागर कुमार नामक छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार सोनू कुमार नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं,

By MINTU KUMAR | May 5, 2025 10:48 PM
an image

एकंगरसराय/जहानाबाद.

सोमवार को एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग पर स्थित पिरोजा पुल के समीप एक बाइक ने एक छात्र को जबरदस्त धक्का मार दिया, जिसमें 16 वर्षीय सागर कुमार नामक छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार सोनू कुमार नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिसे पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया हैं. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के धाना डिहरी गांव निवासी मनोज कुमार का 16 वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में की गयी है. वर्तमान में वे अपने परिजन के साथ एकंगरसराय शिवदत्त बिगहा के निकट किराये के मकान में रहते थे. घटना के संबंध में प्रत्यदर्शियों ने बताया कि सागर कुमार शिवदत्त बिगहा की ओर से पढ़ने के लिए एकंगरसराय आ रहे थे, कि एकंगरसराय से हिलसा की ओर तीव्र गति से जा रही बाइक ने पिरोजा पुल के समीप सागर कुमार को जबरदस्त धक्का मार दिया, जिसमे सागर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने सागर कुमार को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकंगरसराय में भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने सागर कुमार को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक थे,बाईक काफी तीब्र गति में थी. बाइक सागर कुमार को धक्का मारते हुए पिरोजा पुल के नीचे गहरी पईन में जा गिरा. पुलिस ने जेसीबी मशीन से बाइक को पईन से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में कर लिया है. वही एक बाइक सवार सोनु कुमार नामक जख्मी युवक को भी अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. वहीं बाइक पर सवार दो लोगों का पता नही चल सका. सागर कुमार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने एकंगरसराय अस्पताल पहुंच गये.शव को देखते ही परिजनों ने दहाड़ मारकर रोते बिलखते रहे.मृतक के पिता मनोज कुमार अहमदाबाद में प्राइवेट कम्पनी में काम करते है ं.वे अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए एकंगरसराय शिवदत्त बिगहा के समीप किराये के मकान ले रखे थे. दो बच्चे एवं एक बच्ची अपने मां के साथ रहती थी. लोगों ने बताया कि सागर कुमार एकंगरसराय के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे. वे काफी होनहार छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version