Jehanabad : 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

कोर्रा गांव में आयोजित 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार की सुबह में देव पूजन व हवन-यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया. देव पूजन में 251 जोड़े दंपती ने भाग लिया

By MINTU KUMAR | June 8, 2025 10:29 PM
feature

घोसी

. कोर्रा गांव में आयोजित 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार की सुबह में देव पूजन व हवन-यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया. देव पूजन में 251 जोड़े दंपती ने भाग लिया. जबकि दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ कर अपनी आहुति यज्ञ भगवान को समर्पित किया. मौके पर उपस्थित शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायक बालकराम रतनमुल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोर्रा में आयोजित गायत्री महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया गया है. यह महायज्ञ विश्व शांति, पर्यावरण शुद्धि, राष्ट्र जागरण और मनुष्य में देवत्व का उदय करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. उन्होंने बताया की यज्ञ के दौरान देव पूजन, दान, संगती करण से कई प्रकार की ऊर्जा की प्राप्ति होती है. गायत्री महायज्ञ में दर्जनों गांव के श्रद्धालु भक्त पहुंच कर इसका लाभ उठा रहे हैं. हालांकि इस महायज्ञ में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी जा रही है. पूर्व विधायक राहुल कुमार ने देवपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. पूर्व विधायक राहुल कुमार को शांतिकुंज प्रतिनिधि हरि जी द्वारा साहित्य देकर सम्मानित किया गया. 9 जून को प्रातः यज्ञ एवं संस्कार कराया जायेगा. वहीं शाम में युग संगीत, प्रवचन एवं दीप महायज्ञ कर हजारों दीपक जलाये जायेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य ट्रस्टी श्यामनंदन शर्मा ने बताया कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीप महायज्ञ में शामिल होंगे. इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी बचनदेव कुमार, मुकेश कुमार, सुमंत शर्मा, अरविन्द शर्मा, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, शम्भू शर्मा, अजय शर्मा सहित गायत्री परिवार के कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version