Jehanabad : ग्रामीण महिलाओं के सामूहिक सशक्तीकरण का एक जीवंत जनांदोलन बना संवाद

अरवल जिले के सभी पांच प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन केवल एक पहल नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के सामूहिक सशक्तिकरण का एक जीवंत जनांदोलन बन चुका है. यह मंच महिलाओं की

By MINTU KUMAR | April 30, 2025 11:11 PM
an image

कलेर

. अरवल जिले के सभी पांच प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन केवल एक पहल नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के सामूहिक सशक्तिकरण का एक जीवंत जनांदोलन बन चुका है. यह मंच महिलाओं की आवाज़ को सीधे नीति-निर्माताओं और प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बन गया है. इसके माध्यम से न केवल महिलाएं अपनी समस्याएं और चुनौतियां बता रही हैं, बल्कि उनकी विचारों, आकांक्षाओं और समाधान के सुझावों को भी प्रमुखता मिल रही है, जिससे सामूहिक सामाजिक बदलाव की नींव रखी जा रही है. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और उपलब्ध संसाधनों के प्रति जागरूक करना है.

महिला संवाद कार्यक्रम के तहत अरवल जिले के सभी 5 प्रखंडों में अब तक 125 जीविका के महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से 3619 से अधिक महिलाएं सक्रिय रूप से जुड़ चुकी हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन से लैस मोबाइल वाहनों के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को रोचक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों में बदलकर गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत गांव की वृद्ध महिलाओं ने अपनी ओर से पेंशन राशि में वृद्धि की मांग उठाई है, ताकि उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके. युवतियों ने गांवों में उच्च शिक्षा सुविधाओं की स्थापना की आवश्यकता को जोरदार ढंग से सामने रखा, जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्ति के लिए शहरों का रुख न करना पड़े. गृहिणियों ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की मांग की. बुधवार को करपी प्रखंड के नरगा पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद में उपस्थित महिलाओं ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हुए लाभों के बारे में बताया और अपनी-अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक नारायण चौधरी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला संवाद में स्थानीय समस्याओं और सुविधाओं को अपनी आकांक्षाओं में जरूर शामिल करें. संवाद में गांव की महिलाओं ने नदी खुर्द गांव के वार्ड नंबर -5 में जल जीवन हरियाली के तहत मुख्य सड़क के समीप कुआं खुदाई की मांग रखी हैं. संवाद में क्षेत्रीय समन्वयक हेमंत शिशिर सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version