जहानाबाद. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर शुक्रवार की शाम मिंटो शेड गिरने से गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोर्ट एरिया के रहने वाले नरेंद्र कुमार (60 वर्ष) के रूप में की गई है जिन्होंने पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया. बताते चलें कि जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार की शाम मिंटो शेड एकाएक भरभराकर गिर पड़ा था जिसमें मजदूर समेत चार लोग घायल हो गए थे. घायलों में एक की स्थिति गंभीर थी जिन्हें विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. हादसे में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव के रहने वाले देवशरण यादव के पुत्र नीतीश कुमार, कोर्ट एरिया के मिश्री प्रसाद के पुत्र नरेंद्र कुमार, टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव निवासी कारू यादव के पुत्र बूंदी लाल यादव एवं महादेवबिगहा के रहने वाले सुबोध कुमार जख्मी हो गए थे. सभी मजदूर काम खत्म कर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए कोर्ट हॉल स्टेशन पर बैठे थे. इसी क्रम में यात्री सेट का छज्जा भरा भरा कर गिर पड़ा था.
संबंधित खबर
और खबरें