Jehanabad : अवैध संबंध का विरोध करने पर गला दबाकर युवक को मार डाला

खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी राम प्रसाद बिंद के रूप में हुई है.

By MINTU KUMAR | May 2, 2025 11:14 PM
an image

बिहारशरीफ/रतनी . खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी राम प्रसाद बिंद के रूप में हुई है. इस मामले में परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया है और इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया है. परिजनों का आरोप है कि राम प्रसाद की हत्या उसकी पत्नी, साली और गांव के एक ऑटो चालक, जो दोनों बहनों का प्रेमी बताया जा रहा है ने मिलकर की है. बताया गया कि राम प्रसाद को उसकी पत्नी ने बहला- फुसलाकर अपने मायके रसूली बिगहा बुलाया था, जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के भाई के अनुसार, राम प्रसाद लुधियाना की एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और दस दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था. इसी दौरान पत्नी की जिद पर वह ससुराल गया था. वहां उसे पत्नी और साली के बीच संदिग्ध संबंधों की जानकारी मिली, जिसका विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि गांव में कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं. मृतक की पत्नी ने ही घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद शव परिजन अपने साथ ले गए. खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शकुराबाद थाना में हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है. वहां से मामला जीरो एफआईआर के तहत खुदागंज थाना को स्थानांतरित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.

साली के घर हुई मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

रतनी शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी रामप्रसाद बिंद की नालंदा जिले के खुदागंज थाना अंतर्गत रसूलीबिगहा गांव में अपने साली के घर हुई मौत मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में मृतक के चचेरा भाई सियाराम बिंद ने बताया कि मृतक रामप्रसाद बिंद पिछले पांच साल से लुधियाना में रहकर मजदूरी का काम करता था, जहां से कुछ दिन पहले अपने साली के घर नालंदा जिले के खुदागंज थाना अंतर्गत रसूलीबिगहा गांव गया हुआ था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंध के चक्कर में उसकी हत्या कर दी गयी . मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने मृतक के पत्नी, साली एवं एक टेंपो ड्राइवर को हिरासत में लेकर जीरो एफआईआर दर्ज कर खुदागंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version