हुलासगंज. बनवरिया गांव स्थित हाईस्कूल के मैदान से बुधवार की सुबह दौड़ का अभ्यास करने निकला 18 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. गुरुवार तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है. थक-हार कर परिजनों ने हुलासगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. लापता युवक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत बाना गांव निवासी राकेश कुमार के पुत्र के रूप में हुई है, जो इन दिनों अपने मामा के घर बनवरिया में रहकर सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहा था. युवक के पिता राकेश कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह करीब चार बजे शारीरिक दक्षता अभ्यास के लिए हाई स्कूल मैदान गया था, लेकिन दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. आसपास के सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें