कलेर.
औरंगाबाद सदर अस्पताल से फरार दुष्कर्म आरोपित की तलाश में पुलिस अरवल के महेंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपित राजू कुमार इसी गांव का रहने वाला है. वह प्रेम-प्रसंग और दुष्कर्म के मामले में गोह थाना में दर्ज प्राथमिकी में नामजद है. घटना पेमा गांव की है. यहां प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था.
ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी थी. गंभीर रूप से घायल युवक को औरंगाबाद महिला थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान वह बीते सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गोह थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति से मामला सुलझाने की बात हुई थी. तय हुआ था कि युवक-युवती की शादी कर दी जाएगी लेकिन इसी बीच युवक अस्पताल से भाग निकला. महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस की टीम उनके थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. कोयल भूपत गांव में आरोपी की तलाश की जा रही है. औरंगाबाद महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि राजू कुमार कई मामलों में अपराधी है. वह पुलिस की निगरानी में था, फिर भी फरार हो गया. इधर परिजनों ने दावा किया है कि पुलिस ने युवक का एनकाउंटर कर दिया है. हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है. अब तक फरार आरोपी के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस की कई टीमें लगातार छानबीन में जुटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है