जहानाबाद. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सरैया निवासी अनुराग अनुभवी (55 वर्ष) की शनिवार की सुबह आइजीआइएमएस पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह अमीनी का कार्य करते थे. 2 जून की सुबह वे जहानाबाद स्थित अपने डेरा से शकुराबाद की ओर जा रहे थे, तभी सिकरिया मंदिर के समीप चार चक्का वाहन ने धक्का दे डाला था, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. सिर में गहरा चोट लगा था. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था, वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिये.
संबंधित खबर
और खबरें