Jehanabad : ठगी की शिकार हुई वृद्धा, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज़

खुदौरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव में 65 वर्षीय ललिता देवी एक अज्ञात ठग के हाथों ठगी की शिकार हो गयी. इस संबंध में पीड़िता और उनके पुत्र ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायर है.

By MINTU KUMAR | June 11, 2025 11:10 PM
feature

हुलासगंज . खुदौरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव में 65 वर्षीय ललिता देवी एक अज्ञात ठग के हाथों ठगी की शिकार हो गयी. इस संबंध में पीड़िता और उनके पुत्र ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायर है. घटना मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब ललिता देवी जहानाबाद से दवा लेने के लिए हुलासगंज-जहानाबाद रोड के नहर पुल चौराहे पर बस पकड़ने के लिए खड़ी थी. इसी दौरान हुलासगंज की दिशा से एक बाइक सवार युवक आया और महिला से जहानाबाद जाने की बात कहकर उन्हें बाइक पर बैठा लिया. कुछ दूरी तय करने के बाद युवक ने बाइक को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के प्रांगण में रोक दिया. उस समय स्कूल के समीप कोई व्यक्ति नहीं था. उसने महिला से कहा कि पंचायत के मुखिया जी ने 14 हजार रुपये देने के लिए कहा है, जिसके लिए एक सादा फोटो की आवश्यकता है. फोटो खींचने के बहाने उसने महिला के कान की बाली उतरवा ली और महिला का झोला यह कहकर अपने हाथ में ले लिया कि कनबाली रखकर उसमें गांठ बांधनी है. झोला में गांठ लगाने के बहाने युवक ने बाली को अपने जेब में रख लिया और महिला को यह कहकर वहीं रुकने को कहा कि वह हुलासगंज से एक फॉर्म लेकर आ रहा है, जिस पर दस्तखत कराना है, लेकिन इसके बाद वह युवक लौटकर नहीं आया. कुछ देर इंतजार करने के बाद ललिता देवी घर लौटीं और अपने पुत्र उपेंद्र शर्मा को घटना की जानकारी दी. उपेंद्र ने तुरंत पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार को घटना से अवगत कराया. मुखिया के साथ मां-बेटे दोनों हुलासगंज थाना पहुंचे और वहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं से सावधान रहने और किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version